News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

 भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमा चुके करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से बड़ा धमाका किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में नार्थम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जमाया। नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 183 गेंदों पर अपनी पहली सेंचुरी पूरी की। करुण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

करुण नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए काउंटी क्रिकेट में शतक जमाया। फोटो क्रेडिट - एक्स


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमा चुके करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से बड़ा धमाका किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में नार्थम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जमाया। नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 184 गेंदों पर अपनी पहली सेंचुरी पूरी की।



 करुण नायर ने ठोका पहला शतक

करुण नायर को काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी तीन मैचों के लिए नॉर्थम्पटनशर ने अपनी टीम में शामिल किया है। करुण टूर्नामेंट में आते ही अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। सरे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करुण ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। अपनी शानदार पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए।


तिहरा शतक जमा चुके हैं करुण

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दर्ज है। करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेलते हुए तिहरा शतक जमाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 303 रन की यादगार पारी खेली थी। हालांकि, टेस्ट में बढ़िया रिकॉर्ड होने के बावजूद करुण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं


2017 में खेला था आखिरी मैच

करुण नायर इंटरनेशनल लेवल पर भारत की जर्सी पहनकर आखिरी बार साल 2017 में मैदान पर उतरे थे। धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में करुण को मौका दिया गया था। हालांकि, करुण इस मैच में बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे और पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए थे। करुण भारत की ओर से 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 62 की दमदार औसत से 374 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनके नाम 46 रन दर्ज है।