News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 




बालको पुलिस ने गणेश त्यौहार आते ही चलाया चेकिंग अभियान, हेलमेट नहीं लगाने वाले चालकों को दी हिदायत


 सुधार की प्रकिया यदि घर से हो तो सुधार तेजी से ओर कारगार साबित होता है। कुछ ऐसा ही शहर के ट्रैफिक को सही दिशा में लाने और असमय दुर्घटनाओं में होने वाली अनहोनी को रोकने का बेहतर करने के लिए बालको पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसका बेहतर तरीका सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना है। एसपी उदय किरण के निर्देश पर बालको पुलिस ने मंगलवार को पुलिस  चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट वाहन चालकों को समझाइश दी



दरअसल, बालको पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने की हिदायत दी। साथ ही, पुलिस ऑफ हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों को अर्थ दंड से दंडित किया। पूरे शहर के सभी चौराहों पर अनाउंसमेंट करते हुए हेलमेट की उपयोगिता और हेलमेट से बचाव के तरीके के साथ-साथ हेलमेट न लगाने वालों पर चालान नहीं कार्रवाई भी की जा रही है।