News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

 हिंदी दिवस पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई                             


संवादाता गुरदीप सिंह।   

 औरैया: नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में औरैया जनपद के औरैया विकासखंड की मिहोली ग्राम पंचायत में हिंदी राष्ट्रीय पखवाड़ा दिवस मनाया गया मेरा माटी मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वधान में गांव गांव में घर-घर जाकर मिट्टी चावल एकत्र कर वीरों को नमन एवं वंदन किया गया।


 इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र औरैया के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है हम सब लोगों को चाहिए चाहे प्राइवेट कार्य हो या सरकारी  हिंदी में ही अपना कार्य करें हिंदी सरल भाषा है इस भाषा के माध्यम से अपनों तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं  उन्होंने हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा बनाए जाने की अपील की आजादी के अमृत महोत्सव को गांव स्तार से लेकर देशस्तर तक बड़ी धूमधाम सेबनाया जा रहा है । 


वीरों को नमन वीरों का अभिनंदन लगातार किया जा रहा है यह श्रृंखला अभी जारी रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष शर्मा ने कहा हिंदी भाषा के माध्यम से वीरों की गाथाएं वीरों का चरित्र चित्रण हिंदी के माध्यम से घर-घर पहुंचा जा सकता है अन्य भाषा सरल नहीं है  सभी को हिंदी भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए यही वीरोके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है इस अवसर पर इस अवसर पर कलश यात्रा निकालना कर ग्राम वासियों को जागरूक किया प्रमुख रूप   बृजेश कुमार देवेंद्र कुमार नाथूराम शर्मा अनामिका शर्मा नया मोहिनी पंकज सिंह राजपूतशिवांगी आदर्श कुमार शहद तमाम गण लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अजय कुमार ने किया।