News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,
औरैया-अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मन्नी लाल उर्फ मुकेश दोहरे पुत्र सतनाम दोहरे उम्र करीब 25 निवासी ग्राम जगदीश पुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिरूहनी शराब ठेके के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आज दिनांक 22/23 सितंबर की रात्रि थाना क्षेत्र अजीतमल के भीखेपुर से जुआ मार्ग पर ग्राम बिरहुनी के निकट शराब के ठेका के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ,प्रथम दृश्या युवक ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन किया । उसके मुंह पर कुछ सफेद पाउडर लगा था । और उसके पास से एक जहरीले पदार्थ का पैकेट प्राप्त हुआ। मृतक के पास से उसका ऑटो, मोबाइल, और चप्पल पास में ही मिले।