News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,


औरैया:-  विकास खण्ड भाग्यनगर, बिधूना, सहार, अछल्दा एरवा कटरा  के समस्त उचित दर विक्रेताओे को यह निर्देशित किया जाता है कि उप जिलाधिकारी बिधूना के आदेशानुसार दिनांक 10.08.2023 से दिनांक 28.08.2023 तक फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं उक्त आदेश के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी औरैया ने अपने कार्यालय पत्र द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, औरैया के कार्यालय पत्र संख्या- मु०चि०अ० / एम०डी०ए० / सो० मोबि0/2022-23 1273 दिनांक 19.06.2022 के द्वारा दिनांक 10.08.2023 से 28.08.2023 तक फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु प्रत्येक ग्राम सभाओं में सर्वजन दवा वितरण / सेवन (एम०डी०ए०) का आयोजन किया गया। जिसमें उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के दौरान प्रत्येक राशन कार्ड धारको को स्वास्थ विभाग द्वारा निर्धारित उक्त कार्यक्रम दिनांक 10.08.2023 से 28.08.2023 तक फाईलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा वितरण (एम०डी०ए०) के दौरान सभी को दवा के सेवन कराये जाने के दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है ।

अतः उक्त के संबन्ध में आप समस्त उचित दर विक्रेताओं का निर्देशित किया जाता है, कि उपर्युक्त के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 09.08.2023 को अपरान्ह 11.00 तहसील बिधूना सभागार कक्ष में व औरैया सदर तहसील में 12 बजे बैठक आहुत की गयी। जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित न होने वाले उचितदर विक्रेताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये सम्बन्धित विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

आज्ञा से पूर्ति निरीक्षक भाग्यनगर,अछल्दा एरवा कटरा, बिधूना,सहार ।