News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,


फिरोजाबाद: जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैैक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के पश्चात आलेख प्रकाशन 08 अगस्त 2023 के उपरान्त मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रूप दिये जाने के सम्बंध में बैठक आहूत की गयी । 

जिसमें समस्त जिलाअध्यक्ष, मंत्री, सचिव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ चर्चा व सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान समस्त विधानसभावार मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारियों ने बताया कि 95-टूण्डला में 08 अगस्त 2023 के बाद कोेई भी मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र नही बढाया गया है।  96-जसराना में कोई भी मतदेय स्थल परिवर्तित नही हुआ है।  97- फिरोजाबाद में आलेख प्रकाशन के बाद कोई भी मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र नही बढाया गया है, । 98-शिकोहाबाद में 08 अगस्त 2023 के बाद कोई भी मतदेय स्थल व मतदान केन्द्र नही बढाया गया है।  99- सिरसागंज में एक मतदेय स्थल एवं एक मतदान केन्द्र बढाया गया है।

 बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों को विस्तार से मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, क्षेत्रीय सासंद प्रतिनिधि जगमोहन सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष सपा डा0 विजय आर्या, ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस रामशंकर राजौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सीपीआईएम सोनू कुमार उर्फ सोनू चक, बेेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

 ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।