News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

 3 मेडिकल स्टोरों पर हुई जांच कई स्टोर संचालकों ने दुकानें की बंद।

बिधूना,औरैया। औषधि निरीक्षक द्वारा बुधवार को बिधूना कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच पड़ताल की गई जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल स्टोर संचालक आनन-फानन दुकानें बंद कर मौके से गायब हो गये। औषधि निरीक्षक ने कुछ मेडिकल स्टोरों पर गड़बड़ी पाकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। 

       औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद द्वारा बिधूना कोतवाली के उप निरीक्षक अभय प्रताप सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार को बिधूना कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक आनन-फानन अपने स्टोर बंद कर मौके से गायब हो गए। औषधि निरीक्षक द्वारा तीन मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाओं दवाओं के साथ एक्सपायरी दवाओं व बिलों आदि के संबंध में गहन जांच पड़ताल की गई और गड़बड़ी मिलने पर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने और 1 सप्ताह के अंदर सभी खामियां दूर कर लेने की भी सख्त हिदायत दी गई। इस संबंध में औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद ने बताया है कि बिधूना में उनके द्वारा तीन मेडिकल स्टोरों पर जांच पड़ताल की गई है। फीडर रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी व विलिंग संबंधी खामियां मिली है, जिसके संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया है कि मेडिकल स्टोरों पर जांच पड़ताल जारी रहेगी। ऐसे में सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को तत्काल सभी खामियां दूर कर लेनी चाहिए अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट