News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

 पैसों के लेनदेन को लेकर होटल मालिक ने अपने कर्मचारी सिकंदरपुर भेजा घर वापस जाने के लिए कर्मचारी के पास नही थे पैसे तो सिकंदरपुर निवासी अनुभव शुक्ला से किराए के पैसे देकर घर वापस भेजा

होटल मालिक से पैसे लेने गए तो होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों को बाइक लेकर सिकंदरपुर भेजा आपका पैसे लेकर आ रहे हैं होटल कर्मचारी बाइक लेकर सिकंदरपुर पहुंचा लेकिन होटल मालिक पैसे लेकर नहीं आया.



कन्नौज जनपद के सिकंदरपुर व सांडी थाना क्षेत्र जनपद हरदोई से जुड़ा हुआ है सिकंदरपुर निवासी विनोद पाठक हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला में स्थित होटल मालिक टंडन बाजपेई से 50, हजार रुपये रुपये को लेकर लेनदेन था टंडन बाजपेई ने पैसे देने के लिए विनोद पाठक को सांडी थाना क्षेत्र दुर्गा नगर अपने होटल पर बुलाया तो वहां पर टंडन बाजपेई मिले और विनोद पाठक से कहा कि हम आपके रुपये लेकर आ रहे हैं जब तक अपने कर्मचारी को बाइक लेकर आपके साथ भेज रहे हैं आप कर्मचारी को लेकर चलिए हम आपके पैसे लेकर आ रहे हैं होटल कर्मचारी नवनीत कुमार गुप्ता बाइक लेकर सिकंदरपुर पहुंचा इसमें सिकंदरपुर निवासी विनोद पाठक ने कहा कि आपका होटल मालिक टंडन बाजपेई अभी तक पैसे लेकर नहीं आ रहा है तो होटल कर्मचारी नवनीत कुमार गुप्ता ने कहा आप मेरी बाइक खड़ी कर लीजिए और हमें सांडी थाना जनपद हरदोई भेज दीजिए तो विनोद पाठक ने किराए पर निजी गाड़ी करके होटल कर्मचारी नवनीत गुप्ता को रात्रि 10:00 बजे के आसपास दिनांक 19 जुलाई को रात्रि में ही कर्मचारी को सांडी थाना क्षेत्र जनपद हरदोई छुड़वा दिया उसके बाद सिकंदरपुर चौकी पुलिस को सूचना दे दी पूरे मामले के बारे में सिकंदरपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र ने रात में ही होटल मालिक टंडन बाजपेई से फोन द्वारा संपर्क किया तो टंडन बाजपेई ने ₹50 हजार रुपये के लेनदेन के बारे में जानकारी दी और कहा हम मंगलवार तक 1 सप्ताह में उनके पैसे वापस कर देंगे और आप के कर्मचारी नवनीत कुमार गुप्ता को वापस छुड़वा दे रहे हैं इस बात पर सहमति बनी और होटल कर्मचारी नवनीत कुमार गुप्ता को देर रात में ही सांडी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर स्थित होटल पर भेज दिया और होटल कर्मचारी नवनीत गुप्ता के पास जो बाइक थी से सिकंदरपुर उनके मित्र के खड़ी है कर्मचारी ने इस बात को कबूला भी है कहा कि मेरी बाइक विनोद पाठक के यहा खड़ी है इसको हम बाद में ले लेंगे तब जाकर मामला शांत हुआ।

रिपोर्ट - दिलीप कश्यप कन्नौज