News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,

उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में खाद्यान्न का वितरण  माह जुलाई के सापेक्ष अन्त्योदय एवम् पात्र गृहस्थी के समस्त राशन कार्ड धारकों को दिनांक 11 जुलाई 2023 से लेकर 22 जुलाई 2023 तक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा प्रदेश के समस्त राशन कार्ड धारक वितरण दिनांक की समय सीमा की निधारित अवधि में खाद्यान्न अवश्य प्राप्त कर लें एवम




 जनपद औरैया के समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों / यूनिटों को सूचित किया जाता है कि जो अन्त्योदय राशन कार्ड धारक / सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष है वो कार्ड धारक अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। जो अन्त्योदय राशन कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाएंगे वो कार्ड धारक खाद्यान्न से वंचित रह सकते है।