News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,


 कैबिनेट मंत्री 


माननीय कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सिरसागंज कोअनमोल तोहफा की दी सौगात उन्होंने बताया नगला राधे चौराहे पर 35 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की मूर्ति चेतक के साथ तैयार है चौक पूरा होने के बाद उसे स्थापित कर दिया जाएगा और जितना भी विकास कार्य सिरसागंज चाहेगी दिल खोलकर सरकार से मदद करवा लूंगा

उन्होंने नगर को स्वच्छ सुंदर  एवं विकास की ओर अग्रसर करने के लिए व्यापारी भाइयों को भी प्रोत्साहन दिया कहा किसी भी प्रकार की जरूरत होह हमारे पास प्रस्ताव अवश्य रखें उन्होंने 5000000 की लागत से बनने वाले

ऑडिटोरियम की भी घोषणा की सिरसागंज नगर को हर स्थिति में विकसित नगर बनाना हमारी प्राथमिकता है

क्योंकि माननीय मंत्री जी ने बताया जब सिरसागंज विकसित होगा तो पूरा जिला फिरोजाबाद विकसित होगा जिला फिरोजाबाद विकसित होगा निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में सिरसागंज जिला फिरोजाबाद का नाम लोग गर्व के साथ लेंगे ।

एवं यहां के निवासियों को यह गर्व होगा हमारे क्षेत्र का सपूत उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री है । जिन्होंने विकास की गंगा  फिरोजाबाद में वहाई है ।