News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कमलेश पैथोलॉजी पर काम करने वाले जितेंद्र की बाइक को बस स्टैंड के सामने कमलेश पैथोलॉजी के बाहर खड़ी हीरो बाइक चोर उड़ा ले गए जिसकी सारी चोरी की वारदात लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी ।
थाना उत्तर क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है ।आये दिन चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है ।या यूं कहें थाना उत्तर पुलिस पस्त और चोर मस्त की कहावत थाना उत्तर पुलिस पर सटीक बैठती है। फिलहाल जैन नगर निवासी जितेंद्र ने अपनी बाइक चोरी की घटना के जानकारी थाना उत्तर पुलिस को दे दी है । अब देखना है । थाना उत्तर पुलिस बाइक चोरी की घटना का खुलासा कब करती है।
ब्युरो डेस्क । लक्ष्यसीमा न्यूज़