News Media Company, Media News Company, Ajtak News, Abp News, News24, uttarpradeshnews, biharnews, punjabinews, hariyananews, gujratinews, zeenews,
नाजायज तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला जनपद औरैया।
संवादाता गुरदीप सिंह।
औरैया: पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बेला श्री सुधीर भारद्वाज के नेतृत्व में थाना बेला पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर संख्या 87A रामदास उर्फ बबलू पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया को मय 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर 02 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ ग्राम टिकनापुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जो पूर्व में जघन्य आपराधिक कृत्यों के कारण अभियुक्त थाना बेला के अभिलेखों में दुराचारी के तौर पर दर्ज है जिसकी समय-समय पर निगरानी की जाती है। विगत माह ही उक्त अभियुक्त जिला कारागार जनपद इटावा से सजा काट कर रिहा होकर आया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 158/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया।